PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के निकट स्थित चोटिला के पीर दूल्लेशाह की दरगार पर आयोजित हुआ 3 दिवसीय मेला रविवार शाम को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ। अगले साल फिर मिलने का वादा कर जायरिन अपने घर के लिए रवाना हुए।
बता दे कि इस मेले में पूरा अस्थाई बाजार सजता है। इस मेले में पाली जिले में चोटीला स्थित हज़रत पीर दुल्हेशाह बाबा के सालाना शानदार उर्स के कार्यक्रम पहुँची तेज तर्रार नेता पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा व पाली विधायक भीमराज भाटी व अन्य जनप्रतिनिधि समाज के वरिष्ठजन।
पाली, जोधपुर नागौर, जयपुर, सिरोही, जालोर और बाड़मेर से बड़ी संख्या में जायरीन आते है। दरगाह पर चादर चढ़ाकर खुशहाली की कामना करते है।
करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में यहां अस्थाई बाजार सजता है। जहां विभिन्न तरह के व्यंजन और खिलौन, घरेलू सामान की शॉप लगती है। वही मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले भी लगाते है। इस मौके पर मेला कमेटी के सदर अमजद अली रंगरेज, संयोजक नूर अली रंगरेज, सचिव हाजी तुराब अली, केशियर बाली हाजी, प्रवक्ता जीशान अली रंगरेज सहित पदाधिकारी व सदस्य व्यवस्था में जुटे नजर आए।
सजते है मोहल्ले
यहां मेले में अधिकतर जायरिन परिवार सहित पहुंचते ओर तंबू लगाकर अपने अस्थाई घर बनाते है और तीन दिन तक यही रहकर मेले का लुफ्त उठाते है।
र
ोशनी से सजा पीर दुल्हेशाह बाबा
पीर दुल्हेशाह बाबा के 3 दिवसीय मेले में रोशनी से सजावट की गई। मेले में आए झूलों पर भी रंग बिरंगी लाइटें लगाकर झूलों को भी सजाया गया था। बच्चों से लेकर बड़े यहां झूला झूलते नजर आए।
कड़ी सुरक्षा में पुलिस जाप्ता तैनात
पीर दुल्हेशाह मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटे नजर आए। पीर दुल्हेशाह बाबा के मेले में पहुंचने वाले जायरीन बाइक, टैक्सी, कारों से पहुंचे। ऐसे में यहां वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी नजर आई।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे