
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में एक ही रात में चार मकानों और वडेर के ताले तोड़ चोर सोने-चांदी के गहने और दानपात्र से रुपए चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाने के आउवा गांव के निकट स्थित चौधरियों की ढाणी में रविवार रात को चोरों ने 05 बंद मकानों व चौधरी समाज की वडेर के ताले तोड़े। और जो कुछ हाथ लगा लेकर फरार हो गए। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार चौधरियों की ढाणी निवासी पुष्पा देवी पत्नी कुंदनमल मालवीय लौहार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह अपने पीहर निपल गई हुई थी और पीछे घर बंद था। इस बीच रविवार रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे, अंदर रूम के ताले तोड़ अलमारी के लॉक तोड़ कर उसमें रखे सोने की कंठी, झुमकियां, चांदी के पायल, नकद रुपए आदि चुराकर ले गए।


