PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-जैतारण | रास थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव में सक्रिय चोर गिरोह को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरों ने कृषि कुओं से तीन बिजली मोटरें चोरी की थीं। ग्रामीणों ने चोरों को पीटा और गांव की चौपाल पर स्थित पेड़ से बांध दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की गई मोटरें भी बरामद कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम तीन बदमाश कार से नाहरपुरा गांव पहुंचे और कृषि कुओं से तीन बिजली मोटरें चुरा लीं। अन्य कुओं से भी चोरी करने की फिराक में थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोरों को पीटा और गांव की चौपाल पर ले जाकर पेड़ से बांध दिया। ग्रामीणों ने रास थाने में सूचना दी। थानाध्यक्ष हुकमगिरी पुलिस दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में वाहन खराब हो जाने के कारण उन्हें ट्रैक्टर से गांव पहुंचना पड़ा। वे चोरों को पकड़कर थाने ले गए।