
PALI SIROHI ONLINE
पाली-ऑपरेशन खुलासा के तहत नकबजनो के खिलाफ पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली की लगातार कार्यवाही तीन शातिर नकबजन गिरफतार जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया किपुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज, जोधपुर विकास कुमार आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेषन खुलासा के तहत पाली शहर में बढ़ रही चोरी, नकबजनी की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, उषा यादव आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस वृत्त पाली शहर व थानाधिकारी भंवरलाल उनि पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली के निर्देषन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- ओमप्रकाष चौधरी सउनि प्रभारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली
2.महेन्द्र कानि 225 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली - सूरज चौधरी कानि 1488 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली (विशेष भूमिका)
- श्रवणकुमार कानि 2027 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली (विशेष भूमिका)
घटना का विवरण: प्रार्थी तेजप्रकाष ने दिनांक 08.06.25 को एक रिपोर्ट पेष कर बताया कि दिनांक 05.06.25 को वक्त 01.00 एएम पर मेरे तालाबन्द रहवासी मकान मे अनाधिकृत रूप से अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर प्रवेष कर अलमारी मे रखे नकदी व जेवरात चोरी कर ले गये, वगैरा रिपोर्ट पर मु.न. 86 दिनांक 08. 06.2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस पुलिस थाना टीपीनगर पाली में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पाली शहर में लगातार हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातो को देखते हुए गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किया जाकर घटना में संदिग्धो की पहचान कर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली की टीम द्वारा कड़ी मेहनत से निम्न अभियुक्तगणो को गिरफतार किया जाकर मुकदमा में माल मषरूका राषि बरामद की जाकर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल नम्बर RJ36-SR-9492 को जब्त किया गया. मुल्जिमानो द्वारा प्रकरण की घटना के अलावा न्यू हाउसिंग बोर्ड पाली, कस्बा मारवाड़ जक्शन व कस्बा रानी ने भी रात्रि के समय बन्द मकानो के ताले तोड़कर चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया हैं। मुल्जिमान वर्तमान मे पुलिस रिमाण्ड पर है, जिनसे विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा मुलजिमान का विवरण :-
- भाणाराम पुत्र सुरेश जाति भील उम्र 28 साल निवासी सी/211 बीपीएल कॉलोनी पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली जिला पाली।
- कुशाल उर्फ कार्तिक उर्फ रॉकी पुत्र गजू साहू जाति साद उम्र 22 साल निवासी चक्की के पास भवानी कॉलोनी फतेहपुरिया दोयम ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर।
- भावेश कुमावत पुत्र किशोर कुमार जाति कुमावत उम्र 19 साल निवासी 90, शेखावत नगर पुनायता रोड पाली पुलिस थाना कोतवाली पाली जिला पाली


