PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
पाली-एक माह में पाली जिले के छह चिकित्सा संस्थानों का हुआ राष्ट्रीय प्रमाण पत्र में चयन, एनक्यूएएस में चयनित जाडन, धाकड़ी, बांकली, नोवी, खिवांदी, वायद के स्वास्थ्य केंद्रों ने पेश की मिसाल
पाली, 26 दिसंबर 2024/
चिकित्सा विभाग ने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी का परिणाम रहा कि पाली जिले के छह चिकित्सा संस्थानों ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रमाण पत्र के लिए चयनित होकर एक मिसाल पेश की है। एक माह में ही एक साथ इतने चिकित्सा संस्थानों का चयन होने पर चिकित्सा विभाग के साथ जिले के लिए गौरव की बात है।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार की ओर से पिछले एक माह में सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों के निरीक्षण दल सुमेरपुर ब्लॉक के खिवांदी, बांकली, नोवी, सोजत ब्लॉक के धाकड़ी, खारची ब्लॉक के जाडन तथा रोहट ब्लॉक के वायद गांव में संचालित हो रहे स्वास्थ्य केंद्रों निरीक्षण कर वहां के चिकित्सा संस्थानों का मूल्यांकन के लिए भेजा गया। इन टीमों ने चैकलिस्ट के अनुसार प्रत्येक चिकित्सा सस्थानों में दो दिन तक रहकर अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधा से लेकर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में गहनता से निरीक्षण किया।
*किस संस्थान का कब हुआ चयन*
पाली। सीएमएचओ डाॅ.मारवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम ने अपनी रिपोर्ट बनाकर भारत सरकार को भेजी। जिस पर भारत सरकार ने 29 नवंबर 2024 को सुमेरपुर ब्लॉक के नोवी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का राष्ट्रीय प्रमाण पत्र में चयन किया। इसी तरह 17 दिसंबर को सुमेरपुर ब्लॉक के खिवांदी गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र का, 18 दिसंबर को रोहट ब्लॉक के वायद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तथा 23 दिसंबर 2024 को खारची ब्लॉक के जाडन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोजत ब्लॉक के धाकडी तथा सुमेरपुर ब्लॉक के बांकली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकार के निर्धारित मापदंड पर खरी उतरने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणिकरण में चयनित किया है।
*कैसे हुआ इस संस्थान का चयन*
पाली। उन्होंने बताया कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कायाकल्प कार्यक्रम में इन छह चिकित्सा संस्थानों ने अपनी बेहतरीन सेवाओं एवं सार्वभौमिक दृष्टिकोण स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के कारण इन स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में चयनित करके इस संस्थान का मूल्यांकन करवाया गया।
*अब आगे क्या*
पाली। सीएमएचओ ने बताया कि भारत सरकार जिस चिकित्सा संस्थान को राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन के द्वारा सर्टिफाइड करता है। उस संस्था को भारत सरकार लगातार तीन वर्षों तक वित्तीय सहयोग देकर क्वालिटी एवं क्वांटिटी को उच्चतम आधार देकर आमजन को स्वास्थ्य सेवाए प्रदायगी के लिए प्रतिवर्ष तीन लाख रूपए का पारितोषिक भी प्रदान करती है। जिससे उक्त सस्थान अपने बेहतर परिप्रक्ष में सेवाए गुणवत्ता पूर्ण आम जन को उपलब्ध करवा सके।
*चयनित संस्थानों की करवाएंगे एक्सपोजर विजिट*
पाली। सीएमएचओ डॉ. मारवाल ने बताया कि जिस प्रकार ये चिकित्सा संस्थान गुणवत्ता मापदों पर खरा उतरे है। उसी प्रकार जिले में अन्य चिकित्सा संस्थानों को भी प्रेरित कर गुणवत्ता मापदंडों अनुसार सेवाओं में सुधारात्मक कार्य कर राज्य स्तर के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन करने के लिए भिजवाया जाएगा और जिले के अन्य चिकित्सा सस्थानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक्सपोजर विजिट करवाई जाएगी। ताकि अन्य चिकित्सा संस्थानों में सुधार कार्य करवाए जा सकेंगे।