PALI SIROHI ONLINE
पाली-अपनी चाय की थड़ी बंद कर बाइक से घर लौट रहे एक चाय वाले को सुनसान सड़क पर बाइक पर आए चार-पांच बदमाशों ने घेरा और ताबड़तोड़ सरियों से हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। घटना पाली शहर के कोतवाली थाना इलाके में केशव नगर सेंचुरियन गार्डन वाली गली में रविवार रात 10 बजे हुई।
पीड़ित को बांगड़ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पीड़ित ने बताया- बदमाश नकाबपोश थे। बदमाशों ने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है।
कोतवाल किशोरसिंह ने बताया- गुंदोज हाल पाली के केशव नगर निवासी 38 साल के प्रभुराम पुत्र बहादुरराम देवासी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह श्रद्धा हॉस्पिटल के पास चाय की केबिन चलाता है। 12 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे दुकान से घर बाइक लेकर रवाना हुए।
शहर के केशव नगर सेंचुरियन गार्डन वाली गली में घुसा ही था कि सूनसान सड़क देख दो बाइक पर आए चार-पांच बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे-पीछे बाइक लगाकर उसे रोका। वह कुछ बोलता इससे पहले उन नकाबपोश युवकों ने उस पर सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ-पैर फेक्चर हो गए और कमर में भी गंभीर चोट लगी।
घायल ने रिपोर्ट में बताया कि वह हमलावरों को नहीं जानता। उन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखे थे। ऐसे में पहचान भी नहीं पाया कि वे कौन थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।