PALI SIROHI ONLINE
पाली-10वीं में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग ने घर के कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी। वह स्कूल से अपने घर आई थी और कमरे में चली गई। पिता ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो उसने दरवाजा ही नहीं खोला। इसके बाद गेट तोड़कर देखा तो बेटी फंदे पर लटकी हुई थी।
मामला पाली जिले के कोतवाली थाना इलाके का सोमवार शाम 4 बजे का है।
खिड़की से देखा तो फंदे पर लटकी थी
पिता ने बताया- बेटी 10 वीं स्कूल में पढ़ती है। वह सोमवार को 3 बजे स्कूल से लौटी थी। इसके बाद आते ही ड्रेस चेंज करने अपने कमरे में चली गई। घर पर सभी लोग थे।
पिता ने बताया- हमने सोचा कि पढ़ाई कर रही होगी थोड़ी देर खाना खाने आ जाएगी। लेकिन, 4 बजे तक नहीं आई तो मैंने दरवाजा खटखटाया। पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा अंदर से बंद था। ऐसे में पास की खिड़की से झांक कर देखा तो होश उड़ गए।
वह फंदे से लटकी नजर आई। इसके बाद तुरंत दरवाजा तोड़ा और मासूम को नीचे उतार कर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
लाडली बेटी की अकाल मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनकी लाडली बिटिया ने यह कदम क्यों उठाया। ऐसा क्या हो गया था जो उसे यह कदम उठाना पड़ा। हॉस्पिटल में ही मासूम की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। जिन्हें साथ आए पड़ोसियों ने संभाला।
