PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
*जलभराव समस्या के समाधान एवं बचाव कार्यों के लिए योजना के संबंध में बैठक आयोजित , कलेक्टर मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश*
पाली 8नवम्बर / जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को पाली शहर में अतिवृष्टि से होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान एवं बचाव कार्यों के लिए योजना तैयार करने के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर मंत्री ने सभी विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की एवं प्राप्त प्रस्तावों की तकनीकी रिपोर्ट एवं तकमीना 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु सभी विभागों को निर्देशित किया गया, साथ ही जिला कलक्टर, पाली द्वारा आमजन से भी अपील की गई कि पाली जलभराव की समस्या के निदान के लिये जो भी प्रस्ताव / सुझाव देना चाहे वो अपने प्रस्ताव 07 दिवस के भीतर जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) भवानी सिंह , सचिव नगर विकास न्यास डॉ पूजा सक्सेना आयुक्त नगर निगम नवीन भारद्वाज, सार्वजनिक निर्माण विभाग जल संसाधन विभाग डिस्कॉम, जन.स्वा.अभि. विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास विकास , अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम एवं परियोजना निदेशक एल एण्ड टी कम्पनी आदि उपस्थित रहें।