PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में इन दिनों सर्द रातों में चोर सक्रिय है। चोर मंदिरों में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक मंदिर का ताला तोड़ वहां से चांदी के छत्र, कलश आदि सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
चोरी पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के मांडल गांव स्थित चारभुजा मंदिर में हुई। मांडल निवासी आईदान सिंह राजपुरोहित (70) ने गुड़ा एंदला थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर गांव में स्थित चारभुजा मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर वहां रखे चांदी के छत्र, चांदी का कलश आदि सामान चोरी कर ले गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर चोरों की तलाश शुरू की। पाली जिले में इन दिनों मंदिर भी चोरों के निशाने पर हैं। कभी तखतगढ़ को कभी सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मंदिरों में चोरी की वारदातें होती रहती हैं। लेकिन अधिकतर वारदातों को पुलिस खोल नहीं सकी है।