PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के अम्बेडकर नगर में शुक्रवार दोपहर एक 32 वर्षीय युवक पर कुछ युवकों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे घेरकर लाठियों से पीटा और पेट में चाकू मारकर फरार हो गए। घायल युवक को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी है।
रंजिश में हमला, पेट में चाकू घोंपा
औद्योगिक थानाप्रभारी सुमेरदान चारण ने बताया कि अम्बेडकर नगर निवासी जितेंद्र पुत्र जोराराम मेघवाल पर शुक्रवार दोपहर प्रकाश, महेंद्र सहित चार-पांच युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले लाठियों से पीटा और फिर एक युवक ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन की तैयारी
घायल जितेंद्र को गंभीर हालत में पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि चाकू पेट में फंसा हुआ है, जिसे ऑपरेशन कर निकाला जाएगा। युवक के सिर और शरीर पर भी चोट के निशान हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट लेकर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है।
