PALI SIROHI ONLINE
पाली-चाइनिज मांझी की बिक्री पर तीन दुकानों पर की गई कार्यवाही
उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली विमलेन्द्र राणावत के निर्देशानुसार पाली शहर में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा चाईनीज मांझे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
तहसीलदार ने बताया कि शनिवार को पाली शहर में विभिन्न बाजारों में पतंग बेचने वाले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। करीबन 15 दुकानो की जांच में पाया कि कुछ छुटकर विक्रेता को द्वारा चाइनिज मांझे की बिक्री नहीं की जाती है जबकि तीन दुकानों में चाइनिज मांझो की बिक्री होनी पाई गई जिसे मौके पर जब्त कर लिया गया
और दुकानदारों को चाइनीज, पक्का प्लास्टिक मांझा का उपयोग एवं बिक्री नहीं करने के लिए पाबन्द किया गया एवं मौके पर उपस्थित लोगो को भी इसका उपयोग नहीं करने की समझाईश की गई। गणाधिपति फैन्सी स्टोर, सुभाष नगर जोधपुर रोड़ से 16 मांझे, मां नागन्चिमाय फैन्सी एण्ड जनरल स्टोर – ओवर ब्रिज सरदार पटेल नगर से 13 मांझे, श्री विजय गिफ्ट एंड नोवल्टी मांझो की दुकान से 8 मांझे की जब्ती की गई