PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली की कोतवाली पुलिस ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर वॉकिंग कर रहे युवक की सोने की चैन लूटने के 3 आरोपियों की गुरुवार को कोतवाली थाने से लेकर कोर्ट तक जुलूस निकाला। रास्ते में कई जने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए। पुलिस ढोल थाली के साथ आरोपियों का जुलूस कोतवाली थाने से निकाला, जो कोर्ट होते हुए बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचा। यहां मेडिकल करवाने के बाद फिर से इन्हें पैदल जुलूस निकालते हुए कोर्ट ले गई। जहां तीनों को कोर्ट में पेश किया गया
Sp आदर्श सिंधु ने बताया कि 30 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयनगर के पास महावीर जैन (48) पुत्र देवराज जैन और विपुल डाकलिया वॉक कर रहे थे, तभी दो युवक आए और मिर्च पाउडर डालकर हमला किया। महावीर की करीब 4 तोला वजनी चेन लूटने के बाद आरोपी कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर भटवाड़ा रोड की ओर फरार हो गए। दोनों दोस्तों ने चिल्लाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग निकले।
मामला दर्ज कर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मामले में रामदेव रोड निवासी दो सगे भाई प्रकाश, विजय ओर उनके दोस्त केशव नगर निवासी दीपक को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पकड़ने में हेड कांस्टेबल जीतेंद्र बाग़ोरा और महेश जाट की मुख्य भूमिका रही।
रात में पार्टी की सुबह दिया वारदात को अंजाम
कोतवाल जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने रात में मकान की छत पर बैठकर पार्टी की ओर वारदात को अंजाम देने की पूरी साजिश रची। ओर फिर सुबह वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी प्रकाश और विजय उसी एरिया में रहते है। इसे में उन्हें पता था कि महावीर जैन सोने की मोटी चैन पहनकर सुबह वॉकिंग करते है। जिन्हें आसानी से लूटा जा सकता है।
