PALI SIROHI ONLINE
पाली सहकारी सप्ताह अन्तर्गत परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण विषय पर संगोष्टी का अयोजन
पाली, 14 नवम्बर। दी पाली सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि पाली में 72 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह अन्तर्गत शुक्रवार को परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारी एवं विभिन्न सहकारी गणमान्यों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।
प्रबन्ध निदेशक प्रशान्त कल्ला ने बताया कि सहकारिता में डिजिटलाईजेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सहकार से समृद्धि अन्तर्गत बैंक से संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन अन्तर्गत पारदर्शिता को बढ़ावा देते हुए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्यओं के लिए विभिन्न नवाचार स्थापित किये जा रहे हैं ताकि विभिन्न योजनाओं की अधिकाधिक उपयोगिता ग्रामीण क्षेत्रों में प्राप्त हो सके तथा कोई भी पैक्स का सदस्य अपने द्वारा किये गये वित्तीय लेखे-जोखो को ऑनलाईन पोर्टल पर देख सके एवं अपने खाते के संबंध में राजग तथा सतर्क रह सके।
बैंक के पैक्स कम्प्यूटराईजेशन नोडल अधिकारी पुनीत ने बताया कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के प्रथम चरण में चयनित 154 पैक्स में से आज दिनांक तक 64 पैक्स का ऑन सिस्टम ऑडिट किया जा चुका है एवं 27 पैक्स को ई-पैक्स घोषित किया जा चुका है। बैंक के अधिशासी अधिकारी किशोरी लाल मेवाडा ने बताया कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन होने से पैक्स व्यवस्थापकों द्वारा वित्तीय अनियमितता करने पर जवाबदेहिता निर्धारिण करना आसान रहेगा। कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागियों ने भी अपने अमूल्य विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया पाली जितेन्द्र कुमार, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी जोगेन्द्र सिंह, मुख्य प्रबन्धक छोगाराम चौधरी, दि पाली सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पाली के वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) धर्मेन्द्र कुमावत एवं बैंक के अन्य अधिकारी ग्राम सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारी एवं विभिन्न गणमान्य जन मौजूद रहे।
