PALI SIROHI ONLINE
बर मारवाड़-देवरी माता मंदिर के पास देर रात ओवरटेक के चक्कर में सीमेंट पाइपों से भरा मिनी ट्रक पलट गया। बर एसएचओ राजदीपेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर से बाड़मेर जा रहे सीमेंट पाइप से भरे ट्रक ओवरटेक के चक्कर में पलट गया, जिसमें सिमेंटेड पाइप सड़क पर बिखर गए। वहीं घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस की मदद से टोल कंपनी ने हाईवे से मिनी ट्रक को हटाकर पुलिस थाने में खड़ा करवाया।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*