
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
पाली-पाली में कार और टेम्पो की जोरदार टक्कर में पिता और बेटी की मौत हो गई। वहीं 3 साल के मासूम समेत 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रानी हॉस्पिटल से पाली, सुमेरपुर रेफर किया गया। पाली से 3 साल के मासूम को देर रात को जोधपुर रेफर किया। हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे रानी थाना इलाके में हुआ।
रानी थाने के SHO पन्नालाल ने बताया कि टेम्पो में सवार एक परिवार सुंधा माता के दर्शन कर सोनाणा खेतलाजी जा रहा था और फॉक्स वैगन कार ने एक परिवार चारभुजा से चाणोद जा रहा था। इस दौरान रानी और केनपुरा के बीच दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई।
घायलों का पाली, सुमेरपुर व रानी में इलाज जारी इस हादसे में टेम्पो में सवार जालोर जिले के देरदरी निवासी फुसाराम (55) पुत्र रामाराम प्रजापत और उनकी बेटी कविता (25) पत्नी देवाराम की मौत हो गई। जिनकी बॉडी रानी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई गई है। हादसे में 8-9 जने घायल हुए है। 5 घायलों को पाली लाया गया। जहां से 3 साल के मासूम कार्तिक पुत्र देवाराम को जोधपुर रेफर किया गया।
जालोर जिले के देलदरी हॉल अहमदाबाद निवासी पुनीत (14) पुत्र फुसाराम प्रजापत, कोकिला (50) पत्नी फुसाराम, पाली जिले के चाणोद हाल मुंबई निवासी जगदीश पुत्र पुखाराम और उनके बेटे मनोज (25) का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार चल रहा हैं। शेष 3 घायलों का सुमेरपुर और रानी में उपचार चल रहा है। ईएमटी हरीश मक्शोना पायलट सुरेश सिंह पुलिस घटना स्थल पहुचे


