
PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली में तेज रफ्तार से आ रही कार ने मोपेड सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक लीवर पर गंभीर चोट आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही घायल मां का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
घटना बुधवार को पाली शहर के जोधपुर रोड पर भटवाड़ा के निकट हुई।
जानकारी के अनुसार, मोपेड पर 24 साल का गोपाल पुत्र रतनलाल अपनी 57 वर्षीय मां पुष्पादेवी के साथ शहर के महाराणा प्रताप सर्किल से सुभाष नगर ए आ रहा था। इस दौरान सुभाष नगर के निकट रोड क्रॉस करते समय इनकी मोपेड को तेज रफ्तार से आ रहे कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मां-बेटे उछलकर सड़क किनारे भरे गंदे पानी में जा गिरे।
घटना के बाद कार सवार फरार हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से गोपाल को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। मामले में बांगड़ हॉस्पिटल के डॉ जेपी रांगी ने बताया कि हादसे में युवक के लीवर पर गंभीर चोट लगी। जिससे खून उनके पेट में जमा हो गया। ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
वहीं इस हादसे में घायल वृद्धा के कूल्हे की हड्डी में फैक्चर हो गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया। दोनों मां-बेटी रिश्तेदार की शादी में जाने की तैयारी में थे। किसी काम से महाराणा प्रताप सर्किल के पास रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।


