PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में नेशनल हाईवे 162 पर खोखरा गांव के पास ब्यावर से पाली की ओर जा रही एक ब्रेजा कार का टायर फटने से हादसा हो गया। इस दौरान कार बेकाबू होकर पलट गई। गनीमत रही की कार के एयरबैग समय पर खुल गए। जिससे चालक बाल बाल बच गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 3:30 की है।
चंडावल पुलिस चौकी प्रभारी मलाराम चौधरी ने बताया-कुचामन निवासी कार ड्राइवर किशन कुमार (38) अपने घरेलू कार्य से अहमदाबाद जा रहा था। इस दौरान खोखरा गांव के पास पहुंचने पर अचानक कार का अगला टायर फट गया। इससे कार कई पलटियां खाते हुए सड़क के काफी दूर जाकर खड़े में पलट गई। लोगों को घटना की जानकारी मिली तो आसपास के होटल वाले लोग मौके पर दौड़े और कार चालक को निकाल कर सोजत अस्पताल लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कार चालक का कहना था कि समय पर गाड़ी के एयर बैग खुल जाने से कोई गंभीर चोट नहीं आई और जीवन बच गया।