
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में नया गांव-सुमेरपुर बाइपास पर सोमवार रात को अचानक बेकाबू होकर एक कार डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 9 जने चोटिल हो गए। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। बांगड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दी गई
टीपी नगर थाने के ASI ओमप्रकाश चौधरी ने बताया-ब्यावर जिले के जैतारण के निकट कुशालपुरा गांव से एक ही परिवार के यह लोग नाडोल में आशापुरा माताजी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। सुमेरपुर बाइपास पर सड़क निर्माण को लेकर फोरलेन कंपनी ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था कर रखी थी।
पाली शहर के निकट से गुजर रहे हाईवे पर बाल कल्याण गृह के सामने इनकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कुशालपुरा निवासी सुखाराम देवासी, उनकी पत्नी सीता देवी, पुत्र विमल देवासी, पुत्रवधु सुमन पत्नी विमल, पुत्री संगीता पत्नी विनोद, बेटी चेतना और 4 वर्ष की पौत्री आशु पुत्री विमल देवासी चोटिल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दी गई। इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


