PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो भाई घायल हो गए।
हादसा शुक्रवार को सोमेसर के पास हुआ था। कार पलटने के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों भाइयों को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया
सड़क पर अचानक आया बाइक सवार, ब्रेक लगते ही पलटी जानकारी के अनुसार सोमेसर निवासी प्रकाश पुत्र गणपत दास और रवि पुत्र कपूरदास शुक्रवार शाम को कार लेकर जा रहे थे। इस दौरान सोमेसर के निकट अचानक सड़क पर आए बाइक सवार को बचाने के लिए उन्होंने ब्रेक लगाए।
जिससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार प्रकाश और रवि दोनों घायल हो गए। दोनों के सिर में चोट आई है।
जिन्हें इलाज के लिए शुक्रवार रात को ही पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
