PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई। पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम हादसा गुड़ा पृथ्वीराज गांव के पास हुआ।
तेज रफ्तार कार चालक ने मोपेड सवार 65 साल के देवाराम पुत्र अन्नाराम मेघवाल को टक्कर मार दी। वे गुड़ा पृथ्वीराज गांव के रहने वाले थे। गंभीर हालात में उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई और मामले की जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। बॉडी देख परिजन की आंखों से आंसू छलकने लगे। जिन्हें अन्य लोगों ने संभाला। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*