PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ उपखंड के नेशनल हाइवे पर एक कार आगे चल रही रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर डिवाइडर से टकराकर मिनी कंटेनर से टकरा गई। हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर लालपुरा के पास हुआ। कार में दंपती और दो बच्चे सवार थे।
थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि ब्यावर निवासी एक परिवार पति-पत्नी और दो बच्चे बिराटिया खुर्द मेले में गए थे। मेले से वापस कार से ब्यावर लौट रहे थे। इसी दौरान लालपुरा के पास रविवार रात करीब 9 बजे आगे चल रही एक रोडवेज बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान कार डिवाइडर से टकराकर रायपुर से ब्यावर की जा रहे रक मिनी कंटेनर से टकरा गई। ग़नीमत रही कि ट्रक धीमी गति से था। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। दंपती को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद पुलिस ने टोल कम्पनी की क्रेन से कार और कंटेनर को थाना परिसर में रखवाया है। सेंदड़ा थानाप्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि फिलहाल दोनों वाहन मालिकों की ओर से कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है।