PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर ग्रामीणों ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि गत दिनों सड़क हादसे में 5 बच्चों के पिता की मौत हो गई थी। आरोप है कि मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी गड़बड़ कर रहे है।
उन्होंने जांच अधिकारी को बर्खास्त करने, दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार करने और वाहन को जब्त करने समेत पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बता दें कि पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी 32 साल के राजूराम पुत्र गोपाराम मेघवाल रोहट क्षेत्र के अरटिया बोर्ड के निकट पंचर निकालने की शॉप चलाता था। 12 सितम्बर को वह नदी देखने गया था। इस दौरान भारी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि रोहट थाना पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, न ही वाहन जब्त किया। इस मामले में रोहट थाने में जानकारी चाही तो पुलिसकर्मियों ने पीड़ित के परिवार को धमकाया। इससे परेशान होकर आज पीड़ित परिवार ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बड़े और आरोपी रोहट थाने के हेड कॉन्स्टेबल को बर्खास्त करने, मामले की जांच दूसरे पुलिस अधिकारी को सौंपने और पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। जिससे मृतक की पत्नी और उसके 5 बच्चों का भरण पोषण हो सके।