PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
पाली कैबिनेट मंत्री कुमावत ने बैठक में लिया भाग ,जनसुनवाई कर दिये निर्देश
पाली 23 सितम्बर /कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने आज सोमवार को पाली पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक में भाग लिया और साथ ही जनसुनवाई कर संबधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये।
पशुपालन मंत्री कुमावत ने बैठक में कहा कि मानसून में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुयी सडको के प्रस्ताव भिजवायें साथ ही जो सेकण्ड फेज में जो बाकी रह गये उनके प्रस्ताव भी भिजवाये और संबध में सर्वे के लिये निर्देश दिये। इसके साथ बिजली विभाग के बारे में जानकारी ली एवं पेयजल वितरण पर चर्चा कर आवश्यक निर्दैश दिये।
इस अवसर पर चिकित्सा , शिक्षा ,कृषि , महिला बाल विकास , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग व ग्रामीण विकास व अन्य विभागों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने गत बैठक की पालना के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने जनसुवाई कर उनकी पानी , बिजली , सडक आदि की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिये संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्दैश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने बैठक के बाद पाली पंचायत समिति प्रधान के कमरे का नवीनीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान मोहनी देवी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, नन्दकिशोर राजौरा ,उपखंड अधिकारी ,भागीरथ , तहसीलदार ,जितेन्द्र बबेरवाल , विकास अधिकारी ,भगवान सिंह , विभिन्न पंचायतो के जनप्रतिनिधिगण ,संरपचंगण व अन्य मौजूद रहे।