
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-नेशनल हाईवे 162 पर शनिवार सुबह एक निजी – यात्री बस तेज रफ्तार में ट्रेलर से टकरा गई। बस – जैतारण से सोजत होते हुए पाली जा रही थी। – अचानक सड़क पर आगे चल रहे ट्रेलर से बस – अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी – जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह – क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार 6 यात्री – घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों – को तुरंत सोजत के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार बहुत तेज थी। ट्रेलर से सुरक्षित दूरी नहीं बनाए रखने के कारण यह हादसा हुआ।


