PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सवारियों से भरी एक निजी बस में बीच रास्ते शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ड्राइवर ने तुरत बस को रोका और यात्रियों को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हादसे में बस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित है।
सदर थाने के सब इंस्पेक्टर शिव नारायण ने बताया कि बीकानेर से सूरत जाने वाली एक निजी बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे धुआं उठने लगा। ये देख ड्राइवर ने पाली के रामासिया गांव के निकट हाईवे पर गाड़ी रोकी और तुरंत यात्रियों को नीचे उतारा ओर दमकल को कॉल किया।
मौके पर पहुंची दमकल ने चंद मिनट में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने यात्री घबरा गए और लगेज लेकर नीचे उतर गए।
बाद में बस को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। इधर बस में आग लगने की सूचना पर बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड के स्टाफ को भी अलर्ट किया गया। ताकि को घायल हो तो तुरंत इलाज शुरू हो सके। जब उन्हें पता चला कि बड़ा हादसा नहीं हुआ तो उन्होंने भी राहत की सांस ली।
