PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 64 साल के वृद्ध ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी मॉच्र्युरी में रखवाई। आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।
औद्योगिक थाने के हेड कॉन्स्टेबल गोपाराम ने बताया कि पाली शहर के सरदार पटेल नगर निवासी 64 साल के धनराज पुत्र रामेश्वरलाल हमेशा की तरफ शुक्रवार शाम को भी खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए। परिजनों ने बताया कि देर रात को पड़ोस के कमरे में जाकर उन्होंने फंदा लगा लिया।
सुबह जब उनकी पत्नी उठी तो धनराज को कमरे में नहीं देख पड़ोस वाले कमरे में जाकर देखा तो पति को फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को उठाया। और उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शनिवार सुबह मृतक के परिजन बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी के बाहर एकत्रित हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद बॉडी परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक पिछले कुछ समय से बीमारी के चलते अवसाद में थे।