PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार को एक बुजुर्ग को सोने के गहने पाउडर से चमकाने का झांसा देकर तीन युवक उनके गले में पहली करीब तीन तोला सोने की कंठी लेकर बाइक से फरार हो गए। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
इसमें संदिग्ध युवक बाइक से फरार होते नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।
जेतपुर थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- थाना क्षेत्र के खुंटाणी गांव में गुरुवार दोपहर को 50 वर्षीय भंवरीदेवी पत्नी जावताराम देवासी बैठी थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए और बोले कि बर्तन चमकाने का काम करते हैं।
बुजुर्ग महिला ने घर में रखे कुछ पुराने पीतल के बर्तन उन्हें साफ करने के लिए दिए। पीताम्बर पाउडर से बाइक पर आए तीनों आरोपियों ने पाउडर से बर्तन चमकाए। इस दौरान एक आरोपी ने बुजुर्ग महिला से कहा कि उनके पास ऐसा पाउडर है जिससे सोने के गहने भी चमका देते हैं।
महिला ने गले में पहनी सोने की कंठी चमकाने के लिए दी। दो मिनट बाद एक युवक ने पानी पिलाने के लिए महिला को बोला। महिला पानी लेने गई तो तीनों आरोपी सोने की कंठी लेकर बाइक पर बैठ फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। CCTV में तीनों संदिग्ध युवक बाइक से जाते नजर आए। पुलिस ने जिले भर में फुटेज शेयर किए आरोपियों की तलाश में जुटी है।