PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली तहसील के साकदड़ा गांव में मंगलवार सुबह घर के बाहर बैठी एक बुजुर्ग महिला के पैर को नेवला ने काट दिया। इससे महिला के पैर से खून निकलने लगा। परिजन उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। घायल महिला के पुत्र पूर्व सरपंच व एडवोकेट मांगीलाल ने बताया कि साकदड़ा गांव निवासी उसकी माता कंकुदेवी 74 पत्नी देवाराम जो मंगलवार सुबह घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान अचानक से एक नेवला आया और कंकुदेवी के पैर को काट लिया। इससे उनके पैर से खून निकलने लगा। परिवार के सदस्य उन्हें बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।
नेवला को श्वान ने मारा
दरअसल, मंगलवार सुबह 6.30 बजे गांव में एक श्वान ने नेवला पर हमला करते हुए घायल कर दिया। घायल नेवला खुद को बचाने के लिए घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान घर के बाहर बैठी कंकुदेवी के पैर को नेवला ने काट लिया। इसके बाद घायल नेवला की मौत हो गई।