PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो भाई दीपावली को लेकर अपने मामा के घर मिलने गए। वापस आते समय रास्ते में कुछ युवक नशे में मिले और उनसे रुपए मांगें। जब देने से मना किया तो उन्हें बुरी तरफ पीटा। जिससे दोनों के सिर फट गए। इतने से भी आरोपी बाज नहीं आए। उन्होंने दोनों भाईयों की बाइक भी तोड़ डाली। घायलों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में फिलहाल उपचार जारी है। घटना को लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दी।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी 25 साल का बबूल पुत्र मनोहर भील अपने बड़े भाई 27 साल के महेंद्र पुत्र मनोहर भील के साथ बजरंगबाड़ी में रहने वाले अपने मामा के घर मंगलवार शाम को दीपावली को लेकर मिलने गए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनों बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें कुछ युवक मिले। आरोप है कि वे नशे में थे और शराब के लिए उनसे रुपए मांगें। देने से इनकार किया तो उन्होंने उनसे मारपीट की। लोहे की रॉड सिर पर लगने से दोनों के सिर में गहरी चोट आई। इलाज के लिए परिजनों ने दोनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया। जहां दोनों का इलाज जारी है।

