PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
*17 बीएलओ को देना होगा जवाब* पाली, 2 दिसंबर 2024/ जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीनारायण मंत्री ने एक जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की विधानसभा वार समीक्षा की गई। जिले में 17 बूथ लेवल अधिकारी ऐसे पाए गए जिनके द्वारा मतदाता सूची के दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रारूप प्रकाशन के पश्चात से आज दिनांक तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को अद्यतन करने के राष्ट्रीय महत्व के कार्य में इस प्रकार की लापरवाही को कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता मानते हुए इन सभी बूथ लेवल अधिकारियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए दिनांक 3 दिसंबर 2024 मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। अगले चरण में जिले के 393 ऐसे बीएलओ को भी चिन्हित किया गया है, जिनके यहां पर पांच या कम फार्म प्राप्त हुए हैं । उनके विरुद्ध भी जल्दी ही कड़ी कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।