PALI SIROHI ONLINE
पाली | जिले के पादरला के पास शुक्रवार को बाइक फिसलने से बाइक सवार दंपती घायल हो गए। 108 की सहायता से घायलों को बांगड अस्पताल लाया गया। बाद में इन्हें जोधपुर रेफर कर दिया। जानकारी के रमेश गरासिया पत्नी बासु को ससुराल से लेकर पादरला आ रहा था कि अचानक रास्ते में हादसा हो गया। इसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। बांगड़ अस्पताल में उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*