PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में घायल हुए युवक की मौत हो गई। मंगलवार रात को सोजत-बिलाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित अटबड़ा गांव में बस स्टैंड के पास हादसा हुआ था। बुधवार शाम को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सीरवी (46) अटबडा डेरी में काम करता था। मंगलवार रात करीब 7:45 बजे डेयरी बंद करके वापस स्कूटी पर सवार होकर गांव की ओर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र के सिर में गंभीर चोट लग गई उसे तत्काल सोजत अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर पर रेफर कर दिया। जिसकी बुधवार शाम को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
चंडावल पुलिस चौकी प्रभारी मलाराम चौधरी ने बताया कि व्यक्ति के मौत होने की सूचना के बाद पोस्टमार्टम के लिए वे जोधपुर रवाना हो चुके हैं। हादसा किस प्रकार हुआ उसकी भी जांच करेंगे।