PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश से कई नदी नालों में लगातार पानी का बहाव चल रहा है। जिसके चलते नदी की रपट पर भी फिसलन का खतरा रहता है। रायपुर मारवाड़ उपखंड के कुशालपुरा गांव में भी गुरुवार को ऐसी घटना सामने आई। कुशालपुरा गांव के बाजार में निजी क्लिनिक चलाने वाले ताराचंद नामक व्यक्ति अपने निजी कार्य से निम्बेड़ा कलां से वापस बाइक पर सवार होकर कुशालपुरा आ रहे थे। गांव में लुनी नदी की रपट पर पहुंचने पर सड़क पर बने गड्ढे में बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक के साथ ताराचंद नदी में रपट से नीचे गिरकर कुछ दूरी पर पानी मे चले गए।
पानी में गिरते हुए मौके पर खड़े कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। इसके बाद एक युवक ने तत्काल पानी में कूदकर ताराचंद की जान बचाई। ताराचंद की पानी में गिरने से तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया।