PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। अब खुले में शौच करने बाइक लेकर गए एक युवक की बाइक को चोर चुरा ले गया। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के शिवपुरा थाने में सोजत सिटी के लौहार कॉलोनी मोड भट्टा निवासी विष्णु पुत्र किशनलाल भील ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह चौपड़ा गांव पारिवारिक काम से गया था। 22 सितम्बर को बाइक लेकर सुबह शौच करने गया था। कुछ देर बाद लौटा तो सड़क किनारे रखी बाइक गायब मिली।
इसी तरह पाली के कोतवाली थाने में नया गांव निवासी विक्रम पुत्र सोहनलाल भाट ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 28 सितम्बर को वह बांगड़ हॉस्पिटल गया था। कुछ देर बाद लौटा तो बांगड़ हॉस्पिटल के सामने रखी उसकी बाइक गायब मिली। आस-पास ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसी तरह नाना थाने में उदयपुर के चौपा की नाल (बेकरिया) भूराराम पुत्र लालाराम गेमती ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि भवरी पाणी कोयलवाव से 21 सितम्बर को उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।