
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में एक कॉम्पलेक्स के बाहर रखी बाइक दिनदहाड़े चोर चुराकर ले गए। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार पाली शहर के जुमा मस्जिद रोड रहने वाले मुरताजा हसन पुत्र अकरम अलि शनिवार को किसी काम से पाली शहर के सूरजपोल स्थित वाइट हाऊस बिल्डिंग गया था। कुछ देर बाद लौटा तो बाहर रखी उसकी बाइक गायब मिली। उसने आस-पास ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में थक हार कर कोतवाली थाने में बाइक गुम होने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की।
बता दे कि पाली शहर में पिछले कुछ सालों से लगातार बाइक चोरी की घटना बढ़ रही है। शहर के बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर से भी लगातार बाइक चोरी की घटनाएं होना सामने आ रही है। पुलिस समय-समय पर वाहन चोरों को पकड़ती है लेकिन अधिकतर मामलों में वाहन चोर पकड़े नहीं जाते। ऐसे में लोग परेशान है।


