PALI SIROHI ONLINE
सोजत-शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। हालात यह हैं कि हर दूसरे दिन एक या दो बाइक चोरी हो जाती हैं, और इसके बावजूद पुलिस की निष्क्रियता चोरों के हौसले बुलंद कर रही है। बीते तीन दिनों में दो बाइक चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जो पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पहली वारदात – 7 अक्टूबर, 2024
सोजत के मुख्य बाजार में साउंड का काम करने वाले ताराचंद घांची ने 7 अक्टूबर को मरुधर केसरी रोड स्थित एक बैंक के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी। बैंक के अंदर जाने के थोड़ी देर बाद जब वह वापस आए, तो उनकी बाइक गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति काली टी-शर्ट और टोपी पहनकर बैंक के सामने से गुजरता हुआ दिखाई देता है। बाद में वही व्यक्ति दूसरी फुटेज में पीड़ित की बाइक चोरी कर ले जाते हुए नजर आता है।
दूसरी वारदात – 9 अक्टूबर, 2024
यह वारदात बुधवार को शहर के पुराने सिनेमा हॉल के पास देवजी के बास में हुई। यहां दोपहर 1:30 बजे ताज मोहम्मद नामक बिजली मिस्त्री, जो पास के एक घर में बिजली फिटिंग का काम कर रहा था, की बाइक घर के बाहर खड़ी थी। थोड़ी देर बाद जब वह किसी काम से जाने लगा, तो उसकी बाइक गायब मिली।
आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज में चौकड़ी शर्ट पहने एक व्यक्ति बाइक की वायरिंग जोड़कर उसे स्टार्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है। चोर बाइक को चोरी कर धोलीवाड़ी की तरफ फरार हो गया।