PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बाइक चोर गैंग सक्रिय है। लगातार बाइक चोरी की वारदातें हो रही हैं। अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ बाइक चोर नहीं आ पा रहे। जबकि शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अब पाली शहर में एक मंदिर और एक होटल से बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने पीड़ितों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी तखतिसंह पुत्र घीसूसिंह रावणा राजपूत ने औद्योगिक नगर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 6 अगस्त को वह गणेश मंदिर में दर्शन करने गया था। कुछ देर बाद लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। आस-पास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी तरह दूदिया (रोहट) निवासी इंद्रमल पुत्र हीरालाल परमार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह माजीसा होटल नया बस स्टैंड पर खाना खाने गया था। कुछ देर बाद लौटा तो बाइक नदारद मिली। आस-पास ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।