PALI SIROHI ONLINE
पाली-धानमंडी पुरानी कचहरी स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में 26 नवंबर को 19वीं कलश यात्रा व भजन संध्या होगी। सोनू सिसोदिया एंड पार्टी प्रस्तुति देगी। सुबह 9:00 बजे कलश शोभा यात्रा निकलेगी, जो माजीसा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पाली के कई मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष चंपालाल भाटिया एवं गादीपति दिनेश राठौड़ ने दी

