PALI SIROHI ONLINE
पाली-आत्मा परियोजना अंतर्गत 45 कृषकों का 7 दिवसीय अंतर-राज्यीय कृषक भ्रमण दल गुजरात एवं महाराष्ट्र के लिए रवाना
पाली, 12 जनवरी। आत्मा परियोजना के अंतर्गत जिले की चार पंचायत समितियों पाली, मारवाड़ जं., रोहट एवं सोजत से चयनित कुल 45 कृषकों का 7 दिवसीय अंतर-राज्यीय कृषक भ्रमण (12 जनवरी से 18 जनवरी 2026) गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्य में आयोजित किया जा रहा है। भ्रमण दल को 12 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय संयुक्त निदेशक रमेशचंद आमेटा, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
परियोजना निदेशक आत्मा प्रदीप कुमार छाजेड़ ने बताया कि भ्रमण के दौरान कृषकों को गुजरात राज्य में कृषि विश्वविद्यालय दांतीवाड़ा, कृषि विज्ञान केंद्र डीसा, बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र जगुदण, आनंद कृषि विश्वविद्यालय एवं अमूल डेयरी आनंद, तथा कृषि विश्वविद्यालय नवसारी में उन्नत कृषि तकनीकों एवं फसल विशेष (अरण्डी) की आधुनिक विधियों की जानकारी दी जाएगी। महाराष्ट्र राज्य के जलगांव में जैन इरीगेशन सिस्टम लिमिटेड, जैन प्लास्टिक पार्क एवं खाद्य प्रसंस्करण संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र गांधीनगर, बंशी गीर गोशाला, कृषि विश्वविद्यालयों, संबंधित संस्थानों एवं प्रगतिशील कृषकों के खेतों का भी भ्रमण शामिल है।
भ्रमण दल के प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी दिलीप कुमार, तथा सह-प्रभारी कृष्ण यादव, कृषि पर्यवेक्षक, हैं। इस अवसर पर सहायक निदेशक कृषि (वि.) अशोक राजपुरोहित, सहायक निदेशक कृषि (वि.) फूलाराम, एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी सज्जन सिंह राजावत, उपस्थित रहे।
