PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में जंगली जानवर के हमले से 3 भेड़ों की मौत हो गई और तीन भेड़ें घायल हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संभवत हाइना ने हमला किया होगा।
वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन के अरावली से सटे केरुंदा की नाल (बोरिमादा गांव) में किशन सिंह पुत्र मूलसिंह रावत की खातेदारी भूमि में भेड़े चर रही थी। इस दौरान किसी जंगली जानवर ने भेड़ों पर हमला कर दिया। जिससे 3 भेड़ों की मौत हो गई और 3 भेड़ें घायल हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची मृत पशुओं का पोस्टमॉर्टम करवाया। मौके पर मिले जानवर के पैरों के निशान को देखते के बाद पता चला कि संभवत हाइना ने भेड़ों पर हमला किया होगा।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे