PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल बाली/ खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़/जय नारायण सिंह सोजत
शांति समिति की बैठक आयोजित
पाली/
जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी , पाली , अशोक कुमार की अध्यक्षता में रविवार को कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुयी ।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य आगामी 21 अगस्त को भारत बंद के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया ।
साथ ही आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को लेकर जिनमें लाखोटिया मेला, जन्माष्टमी , गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में शांति भाईचारा बना रहे और मिलजुलकर त्यौहार मनाये जाये । साथ ही 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर शांतिपूर्वक माहौल में अपनी बात रखी जाये।उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में ना ले ।प्रशासन इसके लिये एहतियात बरत रहा है कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ मे ना ले यदि ऐसा पाया जाता है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी उन्होंने बताया कि शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि अभी हाल ही में उदयपुर आदि प्रकरण को देखते हुये कोई भी गलत मैसेज प्रसारित ना करें और ऐसा हो तो प्रशासन के संज्ञान में लाया जाये ताकि पाली सौहार्द्र व भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर एसएचओं किशोर भाटी, डिप्टी जितेन्द्र सिंह व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।