PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले में एक पिता ने अपनी ही बेटी और दामाद के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। शिवपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के भाणिया गांव निवासी 70 वर्षीय अणदाराम पुत्र विरमराम ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी जमना, जिसका ससुराल रेपड़ावास गांव में है, 21 नवंबर 2025 को अपने पति कैलाश के साथ मायके आई थी। आरोप है कि दोनों ने घर में रखे करीब साढ़े 13 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और 2 लाख नकद चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट के अनुसार, चोरी किए गए सामान में 7 तोला सोने की टूसी, 1 तोला सोने की कंठी, करीब एक किलो चांदी के जेवर और 2 लाख नकद शामिल है।
चार साल पहले आटा-साटा प्रथा में हुई थी शादी
अणदाराम ने पुलिस को बताया कि करीब चार साल पहले उसने अपनी बेटी जमना की शादी रेपड़ावास निवासी कैलाश से आटा-साटा प्रथा के तहत की थी। इसके तहत कैलाश की भांजी सुमन की शादी उसके बेटे गोविंद से करवाई गई थी। आरोप है कि सुमन भी कुछ समय बाद घर से 3 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी के गहने लेकर चली गई थी।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

