PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक मासूम पर भालुओं ने हमला कर दिया। बेटे के चीखने की आवाज सुनकर पिता वहां पहुंचा और तीनों भालुओं से अकेला भिड़ गया। कुल्हाड़ी से पिता ने तीनों भालुओं पर लगातार वार किए, जिससे घबराकर भालू वहां से भाग गए।
हालांकि हादसे में मासूम बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके सिर और हाथ-पांव समेत शरीर में कई जगहों पर गहरे घाव हो गए। घायल का फिलहाल अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार सिरियारी ग्राम पंचायत के गुड़ा बड़जलिया गांव में मंगलवार को देवेंद्र सिंह (17) पुत्र जगदीश सिंह रावत अपने घर के बाहर किसी काम के लिए जा रहा था। वह घर से कुछ दूर ही पहुंचा था कि तीन भालुओं ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
देवेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए हाथ में पत्थर लेकर भालुओं को भगाने का प्रयास किया। लेकिन भालुओं ने देवेंद्र के सिर, हाथ और पैर को अपने नाखूनों से लहूलुहान कर दिया। देवेंद्र के चिल्लाने पर उसके पिता जगदीश सिंह भागकर आए और धारदार हथियार से भालुओं पर हमला किया और उन्हें डराया। इसके बाद भालू देवेंद्र सिंह को छोड़कर भागे। भालुओं के हमले से देवेन्द्र के चेहरे, हाथ-पांव पर गंभीर चोटे आई, जिसका उपचार जारी है।