PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध डीजल/बायो डीजल की बिक्री कारोबार पर कार्यवाही के लिए कमेटी की गठित
पाली, 28 नवंबर।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने एक आदेश जारी कर अवैध डीजल/बायो डीजल की बिक्री पर रोक लगाने व राजस्व हानि को रोकने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है।
उल्लेखनीय है कि पाली पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर जिले में चल रहे अवैध डीजल/बायो डीजल की बिक्री पर रोक लगाने के लिए निवेदन करते हुए अवैध डीजल/बायो डीजल गुजरात से लाकर अवैध रूप से विक्रय किये जाने जिसमें मुख्यतः एन.एच. 62 पर तीन स्थानों पर अवैध रूप से विक्रय किया जाना बताया है।
इसमे सरकार को राजस्व की हानि तथा डीलरों को होने वाले नुकसान को रोके जाने के लिए निवेदन पर के लिये इस संबध में ब्लाक अपने अपने क्षेत्र में सतत् निगरानी एवं निरीक्षण करवाते हुये ज्ञापन में वर्णित अवैध/ बायो डीजल की बिक्री के कारोबार करने वालों पर त्वरित कार्यावाही के लिये कमेटी का गठन किया है।
गठित कमेटी में वृताधिकारी, पुलिस वृत संबंधित, जिला परिवहन अधिकारी, पाली, संबंधित तहसीलदार, संबंधित प्रवर्तन अधिकारी/निरीक्षक (रसद विभाग), संबंधित सहायक वाणिज्य कर अधिकारी कमेटी में होंगे।
उपखंड स्तरीय कमेटी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने इसके लिये उपखण्ड वार कमेटी में नियुक्त अधिकारी परस्पर समन्वय बनाये रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में सड़क मार्ग, ढ़ाबों इत्यादि क्षेत्रों में सतत् निगरानी एवं निरीक्षण करते हुए अवैध डीजल/बायो डीजल की बिक्री कारोबार रोकथाम की कार्यवाही करते हुए अवैध डीजल/बायो डीजल के विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।