PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के खारड़ी गांव से बड़ी संख्या में बावरी समाज के महिला-पुरुष पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से लोग मिले और श्मशान स्थल की जमीन दोबारा दिलाने की मांग की।
समाज के लोगों ने कहा- खारड़ी गांव में बावरी समाज के लोग 300 साल से एक जमीन पर दाह संस्कार करते आ रहे थे, उस जमीन को तहसीलदार, पटवारी ने बिना मौका रिपोर्ट किए किसी दूसरे के नाम कर दी। इससे बावरी समाज में रोष है।
उन्होंने कहा- हमारे परिवार में किसी की मौत हो गई तो वे अब शव का दाह संस्कार कहां करेंगे। इसको लेकर संकट है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच करवाने और दाह संस्कार के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपते समय भीकाराम, मोहनलाल, रूपाराम, नेमाराम, भूराराम, छोगाराम, हनुमानराम, जोराराम, लक्ष्मण, भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में बावरी समाज के लोग मौजूद रहे।