PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
पाली युवा बास्केट बॉल -टीम ने जीता कांस्य पदक
उदयपुर में दिनांक 18.10.2024 से 20.10.2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय यूथ बास्केट बॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पाली ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। बास्केटबॉल संघ के सचिव चम्पालाल सिसोदिया व संयुक्त सचिव प्रकाश शर्मा ने बताया की बालक वर्ग की टीम में हर्ष गहलोत, मो. आदिल, शुभम सिंह, हिमांशु सिंह, तुषार व्यास, लोकेश नवानी, पृथ्वी सैन, लक्षित, साजिद अली, भानुप्रताप सिंह, हिमांशु कच्छवाह व सागर सिलोका ने शानदार प्रर्दशन कर पाली को राजस्थान में कांस्य पदक दिलाया। टीम के साथ कोच व मैनेजर के रूप में दिनेश मेवाडा, मी. जाहिद, छैल सिंह जोधा, प्रदीप मेवाडा, चेतन सिंह व सुरेन्द्र सिंह राठौड उपस्थित रहे।
पाली टीम के कांस्य पदक प्राप्त करने पर जिला बास्केट बॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट शैतान सिंह सोनिगरा व कोषाध्यक्ष नजर मौहम्मद मेवाफरोश ने खिलाडीयों बधाई व शुभकामनाऐ दी। पाली टीम के आगमन पर जिला बास्केट बॉल संघ द्वारा खिलाडीयों का स्वागत किया जाएगा।