PALI SIROHI ONLINE
Pali-पाली में एक युवक बाइक सहित बरसाती पानी के नाले में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप हैं की नाले की सुरक्षा दीवार बनी होती तो शायद हादसा नहीं होता। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने में डेंडा गांव निवासी चुनीलाल पुत्र नाथूलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसका 35 साल का छोटा भाई डेंडा निवासी सुरेश पुत्र नाथूराम मेघवाल 29 अगस्त की शाम को डेंडा से अंधेरे में बाइक सहित बरसाती पानी से भरे नाले में गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप हैं की नाले के सुरक्षा दीवार होती शायद सुरेश की जान नहीं जाती। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।