
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के नया गांव रजत नगर निवासी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बरसात खत्म होने के बाद भी गलियों में अभी भी बरसाती पानी भरा हुआ है।
लोगों ने बताया- मड पम्प लगाकर पानी निकाला जा रहा है लेकिन यह नाकाफी है। हर साल बारिश में कॉलोनी के यही हालात बनते हैं। ठोस समाधान को लेकर स्थानीय प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है।
क्षेत्र के राजकुमार टांक ने कहा- बरसाती पानी में सांप आ रहे हैं। कहीं काट न ले इसका डर हर समय बना रहता है। पानी से होकर गुजरते हैं तो करंट लगने का भी डर रहता है।
उन्होंने बताया- बरसात खत्म होने के 15 से 20 दिन तक गलियों में बरसाती पानी भरा रहता है। काफी परेशान हो चुके हैं। प्रशासन और मड पम्प लगाए ताकि रजत 5विहार की गलियों में भरा बरसाती पानी पूरी तरह निकाला जा सके।


