PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के नया गांव एरिया में रहने वाले लोगों को बॉडी के अंतिम संस्कार से पहले अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है। श्मशान घाट जाने वाले रोड पर पिछले 4 महीने से बरसाती पानी भरा है। ऐसे में तेज सर्दी में भी लोगों को ठंडे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा। उनका आरोप है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
बारिश का दौर थमे हुए चार माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन नयागांव श्मशान घाट में आज भी पानी जमा है। श्मशान घाट में बारिश का पानी भरे रहने के साथ-साथ आसपास के अन्य क्षेत्रों से भी पानी आकर जमा हो रहा है। इस कारण अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि श्मशान घाट तक पहुंचने वाले रास्ते और दाह संस्कार स्थल पर पानी भरा होने से चिता सजाने और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में कठिनाई होती है। कई बार तो लोगों को पानी के बीच खड़े होकर ही संस्कार करने को मजबूर होना पड़ता है, जो अत्यंत पीड़ादायक स्थिति है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है। लगातार अनदेखी से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
गुरुवार को नयागांव के लोगों ने अपना आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वे आंदोलन और प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। क्षेत्र के मोहनलाल और दिनेश बंजारा ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक समस्या के समाधान में विफल रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि श्मशान घाट से पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी दोबारा न हो। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर कब तक संज्ञान लेता है।


