PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली बर थाना क्षेत्र में झाला की चौकी से पहले देवरी माताजी मंदिर के निकट हाईवे के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मृतक के गले पर चोट के निशान है, जिससे पुलिस मान रही कि किसी ने रविवार रात को युवक की गला घोंट कर हत्या की और ठिकाने लगाने के लिए शव को हाईवे के पास पटक दिया। सोमवार को एमपी के श्योपुर इलाके की एक महिला ब्यावर सदर थाने में पहुंची, जिसने अपने पति के गुम होने की जानकारी दी।
पुलिस ने बर थाना क्षेत्र में मिले शव को बताया तो महिला ने अपने पति के रुप में मृतक की पहचान की है, लेकिन वह पूरी तरह से अपनी पहचान बताने की स्थिति में भी नहीं थी। उसका कहना है कि वह कुछ दिन पहले अपने पति के साथ ट्रक में बैठकर गुजरात में कपास की मजदूरी करने गई थी। घटनास्थल के हालात और मृतक को अपना पति बताने वाली महिला द्वारा बताए घटनाक्रम की तसदीक के साथ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
उक्त महिला सोमवार अलसुबह ब्यावर सदर थाना प्रभारी गंगाराम खावा के पास पहुंची और अपने पति के गुम होने की घटना बताई। महिला का कहना था कि सोमवार अलसुबह उसे एक टैंकर चालक ने ब्यावर खास के पास उतारा। अब पुलिस रास और राबड़ियावास की ओर से सीमेंट परिवहन में लगे उस टैंकर चालक की तलाश कर रही है, जिसने महिला को ब्यावर खास गांव में उतारा था। ब्यावर एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया।