PALI SIROHI ONLINE
पाली-बर मारवाड़ नेशनल हाईवे पर स्थित एक निजी प्लांट पर रविवार रात साढ़े 12 बजे बजरी माफिया भिड़ गए। भिड़ंत में रायपुर थाने के हिस्ट्री शीटर तेजपाल सिंह उदावत की स्कार्पियो व डम्पर को तोड़ दिया गया।
बजरी माफिया अजय मेवाड़ा और रायपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत के बीच विवाद हुआ। ये विवाद 12 दिन पूर्व अजय मेवाड़ा के बजरी से भरे डंपर को ब्यावर स्पेशल टीम द्वारा सेंदड़ा में पकड़े जाने के बाद से शुरू हुआ था। इस दौरान मौके पर तेजपाल सिंह पहुंच गया था। अजय मेवाड़ा को शक है कि ये कार्रवाई तेजपाल सिंह ने ही करवाई है।
इसी रंजिश के चलते रविवार रात बर में एक होटल के सामने दोनों गुटों में विवाद भी हुआ था लेकिन रात में अन्य साथियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। रात में साढ़े बारह बजे एक प्लांट पर बजरी डालने के दौरान अजय मेवाड़ा के कुछ साथियों ने तेजपाल पर हमला कर दिया। रात मौके से बजरी से भरा डंपर भी पुलिस ने पकड़ा है।