PALI SIROHI ONLINE
पाली बार एशोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित
पाली, 18 दिसंबर 2024.
आज जिला व सेशन न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन, पाली के नव निर्वाचित अध्यक्ष योगेन्द्र ओझा व उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मेड़तिया सहित पूरी कार्यकारिणी का बांगड़ कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सम्मान समारोह में बांगड़ कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत ने कहा की बार एसोसिएशन के सभी नव निर्वाचित पधारीकारीओ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र ओझा व उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह मेड़तिया ने कहा कि अधिवक्ताओं की हितों की रक्षा करना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र ओझा, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह मेड़तिया, सचिव जबर सिंह हाथलाई, सह सचिव कालूराम, युवा प्रतिनिधि रज्जब अली, सदस्य लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, वरुण गहलोत, बाबूलाल वागोरिया का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपर लोक अभियोजक चैन सिंह सांखला, अपर लोक अभियोजक कुलदीप सिंह गिरवर, अधिवक्ता कुलदीप सिंह कुम्पावत, महेंद्र सिंह मेड़तिया, विक्रम सिंह जोधा, किरण कुमार मीणा, रमेश चौधरी, श्याम सिंह सोलंकी सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।